Admin
13/04/2024
इंडियन इकोनॉमी एंड स्ट्रक्चरल रिफार्म डॉ. पी. सी. गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मा. बृजेश पाठक,उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने अपने सरकारी आवास कलिदास मार्ग पर किया | डॉ. पी. सी. गुप्ता द्वारा लिखी यह पुस्तक 1947 से अब तक अर्थव्यस्था में अब तक हुए विभिन्न क्षेत्र मेंहुए ढांचागत विकास का विस्तृत वर्णन किया गया है | डॉ गुप्ता की यह पुस्तक यू. जी. सी. एवं एन. सी. इ. आर. टी. के सिलेबस को ध्यान में रखकर लिखा गया गया है जो बी. ए. . बी.कॉम, एम. ए., एम. कॉम. (अर्थशास्त्र) , बी. ए. एल. एल. बी. व प्रतियोगी परीक्षाओ में भरतीय अर्थव्यवस्था के विस्तृत जानकरी हेतु उपयोगी सावित होंगी |अवसर डॉ. सरोज ठाकुर निदेशक ठाकुर पब्लिकेशन, डॉ. ओ.पी. गुप्ता शिक्षाविद, रोली गुप्ता, सहायक अध्यापक, बेसिक शिक्षा , लालापुर, फतेहपुर बराबकी , राहुल गुप्ता निदेशक माइलस्टोन कंसलटिंग ग्रुप, अंकुर गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे |